¡Sorpréndeme!

covidvaccine:दावा 2020 खत्‍म होते-होते लॉन्‍च होगी वैक्‍सीन | साल के आखिर तक कोरोना वैक्‍सीन लॉन्‍च

2020-09-15 3 Dailymotion

अमरीका की दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) ने इस साल के आखिर तक कोरोना वैक्सीन लांच करने का दावा किया है। फाइजर का ऐसा कहना है कंपनी ने इसकी तैयारी कर ली है। कंपनी के सीईओ अल्‍बर्ट बूर्ला के मुताबिक, अक्‍टूबर खत्‍म होते-होते यह साफ हो जाएगा कि उनकी वैक्‍सीन कोविड-19 के खिलाफ असरदार है या नहीं।